Thursday, April 9, 2009

Advani to bring back black money of Indian politiciancs in Swiss banks


विदेशों में जमा धन वापस लाएंगे

Apr 09, 09:55 pm
सोनभद्र/जौनपुर। भाजपा के पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को सोनभद्र व जौनपुर में पार्टी की चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तो भारत से लूट कर विदेशों में जमा किये गये कई हजार करोड़ रुपये को वापस लाकर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। इस धन को कृषि व रक्षा मद में खर्च किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment