छात्र फैला सकते हैं एड्स संबंधी जागरूकता
Apr 06, 12:24 am
भागलपुर। महादेव सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सदस्यों ने रविवार को बिंद टोला, शंकरपुर दियारा में स्वास्थ्य पर आधारित एड्स जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर मुख्य अतिथि डा. विभू कुमार राय ने कहा कि एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने में छात्रों का योगदान काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान चलाने से लोगों में सुरक्षित यौन संबंध व एचआईवी के बारे में जानकारी मिलेगी। मौके पर अमन कुमार, अभिषेक कुमार, गोपाल, रोशन कुमार, रितेश, मुकेश, प्रीतम झा, रामभजन, आदित्य आदि ने भी सहयोग किया। वहीं स्वास्थ्य आधारित शिविर में भारतीय रेड क्रास, भागलपुर शाखा की ओर से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों का इलाज किया गया। इलाज करने वालों में डा. विष्णु प्रसाद मंडल, डा. आकिल प्रसाद सिंह, मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार पाण्डेय थे। उधर कार्यक्रम पदाधिकारी डा. नरेश मोहन झा ने कहा कि शिविर का समापन सोमवार को कालेज परिसर में किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment