Monday, March 15, 2010

विक्रमशिला व बटेश्वर के दृश्य से बढ़ी महोत्सव की भव्यता

विक्रमशिला महोत्सव मंच पर पहली बार विक्रमशिला व बटेश्वर स्थान के दृश्य बनाए गए हैं। लग रहा है कि सचमुच विक्रमशिला का मंच है। मंच पर विक्रमशिला महाविहार के मुख्य स्तूप, निकले अवशेषों, बटेश्वर स्थान विक्रमशिला के आचार्य अतिश दीपांकर, भगवान बुद्ध, मां तारा, तांत्रिक यंत्र, मंजुषा कला आदि का चित्र बना कर प्रतिमा स्थापित की गई है। इस बार मंच को कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय ललित अकादमी के अध्यक्ष प्रो. विरेन्द्र नारायण सिंह ने सजाया है।

No comments:

Post a Comment