Tuesday, March 16, 2010

उत्तर बिहार का हब बनेगा भागलपुर

विजय घाट पर पुल का निर्माण होते ही भागलपुर उत्तर बिहार का हब बन जाएगा। 26 मार्च को इसका टेंडर होगा। कोसी नदी पर बनने वाले इस पुल पर 257 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पुल बनने से मधेपुरा-सुपौल सहित नवगछिया की किस्मत खुल जाएगी। इससे न केवल भागलपुर से उत्तर बिहार की दूरी कम हो जाएगी बल्कि व्यवसाय को भी फलने-फूलने का मौका मिलेगा।
भागलपुर के विकास के लिए इस पुल का निर्माण जरूरी है। राजनीतिक कारणों से इसे उपेक्षित कर दिया गया है। जमालपुर सुरंग की हालत भी खराब हो चुकी है। इसका विकल्प रेलवे को तलाशना चाहिए। अगर समय रहते रेलवे द्वारा सुरक्षात्मक उपाय नहीं ढूंढा गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

2 comments:

  1. the most important is .. samay ke rahate kiya jaaye ...

    ReplyDelete
  2. see in next five years, our Bihar will be one of the most developed state, and Bhagalpur will play the key role in that.

    ReplyDelete